दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच चुकी है तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते प्रदूषण से दिल्लीवासियों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इस विकराल स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। 

दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में कांग्रेस और भाजपा को भी निमंत्रण भेजा गया था। बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने सभी पार्टी से कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है जब कोरोना ​​के मामले बहुत ही बढ़ रहे हैं। इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए है बल्कि इस समय हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति रखी।’


छठ पूजा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे ढंग से छठ पर्व मनाएं। लेकिन अगर आप एक साथ तालाब या नदी में जाएंगे तो उसमें से अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वो पानी के जरिए वायरस फैल जाएगा और आप सबको कोरोना हो जाएगा, तो इसलिए आप इस बार ये पर्व आप अपने घर पर मनाएं। उन्होंने कहा, ‘आप छठ पर्व मनाएं लेकिन बाहर किसी तालाब में एक साथ न उतरे। अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here