कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार को HC की फटकार, कहा-आप नींद से क्यों नहीं जागे !

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने का इंतजार क्यों किया गया?  संक्रमण बढ़ने पर भी आप नींद से क्यों नहीं जागे?

हाईकोर्ट ने आप सरकार से पूछा,’शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम करने के लिए अब तक की प्रतीक्षा क्यों की गई?’ अदालत ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि उन्होंने संख्या कम करने के लिए 18 दिन का इंतजार क्यों किया। इस अवधि के दौरान कोविड-19 के कारण कितने लोगों की मौत हुई?

दिल्ली सरकार पर तल्ख टिप्पणी

दिल्ली हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना संक्रण से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगते हुए काफी तल्ख टिप्पणी की। अदालत ने कहा, ‘जब हम आपको झकझोर कर कुछ पूछते हैं तो आप कछुए की चाल से चलने लगते हैं।’ अदालत ने यह भी कहा कि मास्क नहीं पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाना क्या कोरोना के निवारक उपाय नहीं हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here