अब आशिकी 3 में नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन

अब तेरे बिन जी लेंगे हम… आशिकी फिल्म के इस गाने से कई लड़को ने अपनी बेफवा प्रेमिकाओं का छोड़ दिया था। गाने का असर लोगों पर इस कदर हुआ कि लोगों ने इश्क की परिभाषा अशिकी को ही बना दिया। फिल्म की कमाई की बात छोड़ दे तो समाजिक स्तर पर फिल्म की लोकप्रियता सराखो पर थी। फिल्म आशिकी की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2011 में आशिकी 2 रिलीज हुई और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब आशिकी 3 की घोषणा हुई है जिसमें कार्तिक आर्यन मेन लीड के लिए सलेक्ट हुए हैं। रोमांटिक ड्रामा में कार्तिक के साथ कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करने वाली हैं? सोशल मीडिया पर अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है कि कार्तिक के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को कास्ट किया गया है। सोशल मीडिया के दावे कितने सच है यह भी हम आपको बता देते हैं। इंटरनेट पर उड़ रही अफवाहें जब फिल्म निर्माताओं तक पहुंची तो उन्होंने जेनिफर विंगेट को कास्ट करने की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया। 

आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। निर्देशक अनुराग बसु ने कास्टिंग की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि अभी हिरोइन की तलाश जारी है। किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी हैं। अफवाहों के बढ़ने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और इस खबर को पूरी तरह से खारिज किया। 

आशिकी 3 में जेनिफर? मेकर्स रिएक्ट

जेनिफर विंगेट को आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनय करने का अनुमान लगाया गया था। इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, भूषण कुमार की टी सीरीज के प्रवक्ता ने कहा, “आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ महिला प्रधान के बारे में किसी भी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म के लिए सही फिट की तलाश अभी भी जारी है। हम अभी बहुत शुरुआती चरण में जहां हम अभी भी फिल्म के लिए विचारों के साथ आ रहे हैं। दर्शकों की तरह, हम फिल्म की मुख्य महिला को अंतिम रूप देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्द प्रशंसकों के साथ साझा करना पसंद करेंगे।”

आशिकी 3 पर कार्तिक आर्यन

कार्तिक ने आशिकी 3 का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। एक बयान में, अभिनेता ने कहा कि वह आशिकी का पहला भाग देखकर बड़ा हुआ है और तीसरा भाग करना उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। कार्तिक ने कहा, “मैं इस अवसर के लिए भूषण कुमार और मुकेश भट्ट के साथ काम करने के लिए सौभाग्यशाली होने के बावजूद आभारी महसूस करता हूं। मैं अनुराग बसु के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इस पर उनके साथ सहयोग करना निश्चित रूप से मुझे कई तरह से आकार देगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here