अब ब्रिटिश पीएम की रेस में बचे केवल दो नाम, पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे ऋषि सुनक

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। फिलहाल ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में पांचवा राउंड अपने नाम कर चुके हैं। आखिरी राउंड में ऋषि के खाते में 137 वोट पड़े हैं। अब मुकाबला फाइनल राउंड का बचा हुआ है। फाइनल राउंड में ऋषि सुनक और लिज ट्रूस आमने-सामने होंगे। पांचवें राउंड में जहां ऋषि सुनक को 137 वोट मिले वहीं लिज ट्रूस 113 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट 105 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गईं। 

ब्रिटेन के 42 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री सुनक अब तक मतदान के हर दौर में शीर्ष पर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को मिले अपने 118 मतों में 19 मत और जोड़े तथा अंतिम प्रदर्शन में जगह बनाने के लिए 120 सांसदों के समर्थन के आंकड़े को आराम से पार कर लिया। तीसरे दौर के मतदान में ऋषि सुनक ने 115 वोट हासिल किए थे। सुनक और ट्रस अब बीबीसी पर सोमवार को होने वाली लाइव टेलीविज़न डिबेट में अपनी पहली आमने-सामने की भिड़ंत के लिए तैयार हैं। अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम बन जाते हैं तो देश में भारतीय मूल के पहले पीएम होंगे। अब दोनों नेताओं का ध्यान टोरी पार्टी के सदस्यता आधार को पक्ष में करने का होगा। अनुमान के अनुसार इन सदस्यों की संख्या लगभग 160,000 है, जो इन दो उम्मीदवारों में से किसी एक के पक्ष में मतदान करेंगे। अगस्त के अंत में उन वोटों की गिनती की जाएगी और 5 सितंबर तक विजेता की घोषणा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here