अब ट्विटर का सर्वर डाउन, बीते दिन गूगल की ईमेल सर्विस हुई थी प्रभावित

ट्विटर का सर्वर रविवार को डाउन हो गया। कुछ यूजर्स ने रविवार शाम सात बजे इसकी शिकायत की। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भारत में शाम 7 बजे 1,747 लोगों ने ट्विटर में समस्या की शिकायत की। इससे पहले शनिवार को गूगल की ईमेल सर्विस ‘जीमेल’ की सेवा थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई थी। इस दौरान कई यूजर्स ने सर्वर डाउन की शिकायत की थी। कई लोगों को Gmail के एप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों पर परेशानी का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले जुलाई में माइक्रो ब्लॉगिंग व सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थीं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके मुताबिक उन्हें ट्विटर एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें ट्वीट करने और ट्वीट देखने तक में दिक्कत आ रही थी।

फरवरी में दो बार ठप हुआ था ट्विटर 
फरवरी 2022 में भी ट्विटर की सेवाएं एक हफ्ते में दो बार ठप हुईं थीं। कई यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। यूजर्स के अनुसार एप खोलने पर उन्हें ‘Something Went Wrong. Try Reloading’ का मैसेज दिखाई दे रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here