एनएसए अजित डोभाल की सुरक्षा में चूक, तीन कमांडो डिसमिस

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने 3 कमांडो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। ये कमांडो उस वक्त एनएसए की सुरक्षा में लगे थे, जब एक गाड़ी उनके घर के गेट तक पहुंच गई थी। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि केंद्र ने इस साल फरवरी में हुई सुरक्षा उल्लंघन की घटना को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा में लगे तीन कमांडो को हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक एनएसए डोभाल की वीआईपी सुरक्षा से जुड़े उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और कमांडेंट का तबादला कर दिया गया है। 

फरवरी 2022 में अजीत डोभाल के आवास पर एक व्यक्ति द्वारा परिसर में प्रवेश करने की कोशिश के बाद सुरक्षा उल्लंघन की सूचना मिली थी। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका और बाद में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया था कि एक लाल रंग की एसयूवी ने डोभाल के उच्च सुरक्षा वाले केंद्रीय दिल्ली आवास के गेट से प्रवेश करने की कोशिश की। कार को इंटरसेप्ट किया गया और उस व्यक्ति को एनएसए डोभाल के घर की रखवाली कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार शांतनु रेड्डी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उसके शरीर में एक चिप है और उसे बाहरी रूप से नियंत्रित किया जा रहा है। हालांकि, एमआरआई स्कैन में किसी चिप का पता नहीं चला। वह व्यक्ति बेंगलुरु का रहने वाला था और मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा था कि कार नोएडा से किराए पर ली गई थी। एनएसए को सीआईएसएफ कमांडो की शीर्ष Z+ श्रेणी के तहत सुरक्षित किया गया है। घटना के वक्त एनएसए डोभाल आवास पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here