NSG कमांडर की ICU बेड नहीं मिलने से मौत, नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे

एनएसजी के ग्रुप कमांडर बीरेंद्र कुमार झा की बुधवार को इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई है। बीरेंद्र कुमार झा पिछले काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज नोएडा के रेफरल हॉस्पिटल में किया जा रहा था। लेकिन हालत खराब होने के कारण उनको दिल्ली में अस्पताल में रेफर किया जाने लगा। जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनकी मौत की खबर सुनने के बाद एनएसजी ग्रुप में दुःख की लहर दौड़ पड़ी है।  

मिली जानकारी के अनुसार, कमांडर बीरेंद्र कुमार झा की कुछ समय पिछले तबीयत खराब हुई थी। उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनको नोएडा के अर्धसैनिक बल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल की शाम को उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उनको नोएडा से दिल्ली में रेफर किया जाने लगा। उनका ऑक्सीजन लेवल एकदम नीचे जाने लगा था।

नोएडा के रेफरल हॉस्पिटल में आईसीयू बेड खाली ना होने के चलते उनको दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। जिसके तुरंत बाद दिल्ली में अस्पताल ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। कमांडर को दिल्ली के अस्पताल में आईसीयू बेड मिलने में करीब 5 घंटे से ज्यादा का समय गुजर गया और इस दौरान बीरेंद्र कुमार झा की मौत हो गई।

बीएसएफ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी झा बिहार के रहने वाले थे। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से वह 2018 में प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में शामिल हुए थे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले दोनों बलों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से अधिकारी के निधन पर शोक जताया है।

एनएसजी ने ट्विटर पर संदेश में कहा, ‘‘डीजी और एनएसजी के सभी कर्मी झा के निधन से शोक में हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

बीएसएफ ने कहा कि वह इस कठिन समय में अधिकारी के परिवार के साथ है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक एनएसजी में कोविड-19 संक्रमण के 430 से ज्यादा मामले आ चुके हैं और इनमें से 59 मरीज उपचाराधीन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here