इंदौर से हर दिन 30 तक पहुंची उड़ानों की संख्या

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद उड़ानों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब यहां से हर दिन औसतन 30 व्यावसायिक उड़ानें आ-जा रही है। वहीं यात्री संख्या भी 3200 प्रतिदिन तक पहुंच गया है। अगस्त में उड़ानें बढ़ने पर यह संख्या और बढ़ जाएगी। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि अभी इंदौर से दूसरे शहरों के लिए 15 उड़ानें जा रही है। जबकि दूसरे शहरों से 15 उड़ानें आ रही है। इस तरह से कुल 30 व्यावसायिक उड़ानों का संचालन हम कर रहे है। सुबह पौने छह बजे पहली उड़ान है जबकि रात को 10 बजे अंतिम उड़ान है। वैसे तो हमारा एयरपोर्ट 24 घंटे खुला रहने वाला है, लेकिन अभी देर रात की उड़ानें नहीं है। एयरलाइंस जिस तरह से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है। उससे लग रहा है कि जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट से पहले ही की तरह उड़ानों आंकड़ा छू लेगा। इस साल अप्रैल के पहले तक इंदौर से हर दिन 54 उड़ानों का संचालन होता था।

32 लाख यात्री कर चुके सफर

कोरोनाकाल के पहले इंदौर से हर दिन 90 से अधिक उड़ानों का संचालन होता था। 2019 में इंदौर से 30 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके थे। जिसको देखते हुए वर्तमान टर्मिनल भवन भी छोटा पड़ने लगा था, लेकिन कोरोना काल में उड़ानों पर रोक लगने के बाद यह संख्या काफी कम हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here