राजस्थान मे पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ा , नेशनल हाईवे हुआ बंद है

राजस्थान में बीते दो दिन से तेज बारिश का दौर चल रहा है। आज भी अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, नागौर समेत 12 जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। कोटा, बारां, भीलवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। कोटा के खातौली में पार्वती नदी उफान पर है। कोटा-श्योपुर मार्ग बन्द है, जिससे मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया। नागौर के मकराना में 9 इंच से ज्यादा (240MM) और कुचामन में 90MM बारिश के बाद 30 साल बाद जोजरी नदी उफान पर है।

भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश के बाद एक कॉलोनी में भरा पानी।

भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश के बाद एक कॉलोनी में भरा पानी।

बारिश के कारण कोटा जिले के इटावा और सुल्तानपुर क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया। निचले इलाकों में बसी बस्तियों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। अमरपुरा ड्रेन की पुलिया पर 3 से 4 फीट पानी भरने के कारण ऑटोन-सुल्तानपुर मार्ग बंद हो गया है। अजमेर में भी शनिवार रात से रुक-रुककर बारिश का दौर आज सुबह तक जारी रहा। आनासागर में पानी की आवक शुरू हो गई। रात को हुई बरसात के कारण अलवर गेट, जादूगर बस्ती, गुर्जर धरती, नगरा, भजन गंज, अशोक नगर भट्टा, बिहारीगंज, झलकारी नगर सहित कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। यहां सरकारी स्कूल, थाने सहित कई घरों में पानी भर गया।

कोटा जिले के इटावा में लुहावद खाड़ी की पुलिया बह गई, जिससे लुहावद, दुर्जनपुरा, लक्ष्मीपुरा, पंचायतों के एक दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।

कोटा जिले के इटावा में लुहावद खाड़ी की पुलिया बह गई, जिससे लुहावद, दुर्जनपुरा, लक्ष्मीपुरा, पंचायतों के एक दर्जन गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।

कुचामन में भारी बारिश से सड़कें बनी दरिया, मकान गिरने से एक महिला की मौत
नागौर जिले के कुचामन, मकराना में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया। यहां मेड़ता सिटी के कुरडाया गांव में मकान की छत गिरने से महिला की मौत हो गई। मकराना शहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 फीट तक पानी भर गया। जूसरी रोड पर भी एक मकान गिर गया। कुचामन के नालोट गांव में सड़क किनारे खड़ी एक बस भी पानी में डूब गई। बारिश के पानी का बहाव इतना तेज था कि बस पलट भी गई। डीडवाना में तेज ठेठड़ा भैरूजी के पास एक पुरानी दुकान पूरी तरह से गिर गई। भीलवाड़ा में भी तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया। कॉलोनियों की सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भरने के कारण लोगों को घरों से निकलने में परेशानी होने लगी।

अजमेर स्थित अलवर गेट थाना परिसर में बारिश के बाद भरा पानी।

अजमेर स्थित अलवर गेट थाना परिसर में बारिश के बाद भरा पानी।

यहां हुई इतनी बारिश
मौसम विभाग और जलसंसाधन विभाग मिली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नागौर के मकराना में बारिश हुई। अजमेर में 137MM, भिनाय में 151, मांगलियावास 120, विजयनगर 117, मसूदा 108, पुष्कर 104, बारां में 132, किशनगंज 105, अटरू 100, अंता 97, भीलवाड़ा के हुरडा 215, बनैड़ा 134, मांडल 102, शाहपुरा 90, कोटड़ी 80, बूंदी के केशवाराय पाटन 120, नैनवां 93, इंद्रगढ़ 71, जयपुर के पावटा 90, शाहपुरा 78, चौंमू 70, कोटा के सांगोद 70, दीगोद 130, खातोली 115, पीपलदा 81, पाली के जैतारण 138, रायपुर 75, सवाई माधोपुर के देवपुरा 210, सीकर के दातांरामगढ़ 154, श्रीमाधोपुर 112 और टोंक के अलीगढ़ में 112MM बारिश रिकॉर्ड की गई।

भीलवाड़ा शहर के पास तेज बारिश के बाद वहां बना तालाब रात भर में ही भर गया।

भीलवाड़ा शहर के पास तेज बारिश के बाद वहां बना तालाब रात भर में ही भर गया।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग की ओर से आज और 2 अगस्त को कोटा संभाग के बारां, झालावाड़ क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 200 MM तक वर्षा की आशंका जताई गई है। इसके अलावा रविवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है।

अजमेर जिले में अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित सेन्ट थॉमस स्कूल परिसर में भरा पानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here