फरार पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, सागर धनखड़ की हत्या मामले में थे वॉन्टेड

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) स्पेशल सेल की एक टीम ने दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया। एएनआई में छपी खबर में स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने खबर की पुष्टि की।

दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक ‘छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल सागर राणा की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर शिवकुमार, इंस्पेक्टर करमबीर और एसीपी अत्तर सिंह के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल एसआर की एक टीम ने सुशील कुमार और अजय को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है।’

सुशील छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे।

दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था।

सुशील काफी दिनों से फरार थे। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही उनका कोई अता-पता नहीं था और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। इसी के बाद सुशी ने जमानत की अर्जी दी थी।

अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here