अखिलेश यादव के बयान पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, बोले- कोई भी वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं होती

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सपा प्रमुख ने शनिवार को कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे BJP पर भरोसा नहीं है। अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते।

इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुशी-खुशी कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं होती है। उमर अब्दुल्ला की ये प्रतिक्रिया अखिलेश यादव के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा कि वे BJP का वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।

अखिलेश के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं किसी और के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी से अपनी आस्तीन ऊपर कर लूंगा और कोरोना की वैक्सीन लूंगा। ये वायरस बहुत ही हानिकारक रहा है। यदि एक टीका सभी उथल-पुछल के बाद सामान्य स्थिति लाने में मदद करता है तो मुझे भी शामिल करें।

इसके अलावा अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन मानवता का है, किसी राजनीतिक दल का नहीं। अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जाएगी, ये देश और अर्थव्यवस्था के लिए उतना ही बेहतर रहेगा। कोई भी वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं होती, वह मानवता की होती है और जितनी जल्दी हम कमजोर लोगों वैक्सीन लगवाएंगे वो उतना ही बेहतर होगा।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो टीकाकरण के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है? ताली और थाली से ही कोरोना वायरस को भगवा दें ना। अखिलेश ने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं BJP की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम BJP की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here