ओमप्रकाश राजभर ने मुहम्मदाबाद सीट से मन्नू अंसारी से की मुलाकात

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को मुहम्मदाबाद सीट से नवनिर्वाचित विधायक सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी से मुलाकात करने उनके पैतृक आवास(फाटक) पहुंचे. सुहैब अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर 2022 के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकी है. बीजेपी विधायक अलका राय को हरा कर विधायक निर्वाचित हुए हैं. विधानसभा चुनाव बीतने के बाद अब स्थानीय निकाय एमएलसी ( विधान परिषद सदस्य) को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन अपनी जीत दुरुस्त करने में लगी हुई है.

बताते चले कि गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन जीतने में कामयाबी हासिल की है. ऐसे में सपा गठबंधन को लगता है कि स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव को लेकर पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम ने राह सरल कर दी है. सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार औपचारिक रूप से सुहैब अंसारी से हो रही है. इस मुलाकात में दोनों नेता विधायक निर्वाचित होने के बाद एक-दूसरे को शुभकामनाएं तो दी ही. साथ ही समाजवादी पार्टी के स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ला को जीत दिलाने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

निकाय चुनाव में चरम पर बीजेपी का वर्चस्व

विधान परिषद सदस्य चुनाव से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर गौर करें तो और चुनाव में बीजेपी के 7 जिला पंचायत सदस्य रहे. उस चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी. लेकिन उस चुनाव में धनबल इस कदर चला की मात्र 7 जिला पंचायत सदस्य वाली भारतीय जनता पार्टी जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हो गई. ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, नगर पालिका के सभासद, जिला पंचायत सदस्य वोटर होते हैं. सभी जगहों पर भारतीय जनता पार्टी वर्चस्व देखने को मिल रहा है.

28 मार्च को निकाय चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने आएंगे अखिलेश

ऐसे में 28 मार्च को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का गाजीपुर आगमन प्रस्तावित है. लेकिन उनका दौरा एमएलसी चुनाव को लेकर है या नहीं, यह तभी स्पष्ट हो पाएगा. चर्चाओं की बात माने तो अखिलेश यादव का जनपद आगमन पूर्व मंत्री स्वर्गीय कैलाश यादव बालाजी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बहाने विधान परिषद सदस्य के चुनाव में समाजवादी को एकजुट कर जीत का मंत्र देने का काम करेंगे.

9 अप्रैल को चुनाव, 12 अप्रैल को नतीजे

बता दें कि यूपी में MLC चुनाव के लिए 21 मार्च तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है. इन सीटों के लिए 9 अप्रैल को चुनाव होना है और नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे. सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं.

यूपी में विधान परिषद का प्रारूप

विधान परिषद में 6 साल के लिए सदस्य चुने जाते हैं. यूपी में परिषद की कुल 100 सीटें हैं. अलग-अलग तरीके से चुनकर पहुंचते हैं. 100 में से 36 सीटें स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि चुनते हैं. इसके अलावा कुल 100 सीटों में से 1/12 यानी 8-8 सीटें शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 10 अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को राज्यपाल विधान परिषद के रूप में मनोनीत करते हैं. बाकी बची 38 सीटों पर विधानसभा के विधायक वोट करते हैं और विधान परिषद के विधायक चुनते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here