झारखंड: मोस्ट वांटेड नक्सली जोनल कमांडर भीखन गंजू और उसके साथी राहुल मुंडा गिरफ्तार

पुलिस ने मोस्ट वांटेड नक्सली जोनल कमांडर भीखन गंजू और उसके साथी राहुल मुंडा को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के जोनल कमांडर गंजू के खिलाफ 26 मामले दर्ज थे और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति के मामले में एनआईए को भी उसकी तलाश थी। वह कोयला बेल्ट रांची, हजारीबाग आदि जिलों में काफी सक्रिय था।

पुलिस के मुताबिक, गंजू अपने पीछे सुराग नहीं छोड़ता था। भारी मशक्कत और अपने सूचना तंत्र की मदद से पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अब उससे टीएसपीसी के बड़े नेताओं का पता लगाने का प्रयास करेगी। उस पर नगा उग्रवादियों की मदद से म्यांमार बॉर्डर से लाकर माओवादियों और बड़े बदमाशों को अत्याधुनिक हथियारों की आपूर्ति का भी आरोप है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here