कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी सीआईएसएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

कोलकाता एयरपोर्ट पर आज गुरुवार (28 मार्च) को सुबह-सुबह ऑन ड्यूटी सीआईएसएफ कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या का प्रयास किया. एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास वॉच टावर पर गोलियां चलने की आवाज सुनाई पड़ने के बाद लोगों ने देखा कि सिपाही की गर्दन में गोली लगी है. कांस्टेबल को एयरपोर्ट के पास एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

हाल के कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं. इससे पहले दिसंबर के महीने में झारखंड के खलारी में भी एक वॉच टावर पर तैनात सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. देश की सुरक्षा में तैनात जवानों का इस तरह आत्महत्या कर लेना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसे मामलों पर सीआईएसएफ के स्पेशल डीजी पीयूष आनंद ने एक बार कहा था कि इस तरह के ज्यादातर मामलों में कारण पेशेवर नहीं बल्कि व्यक्तिगत होते हैं.

ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा कर रहा जवानों की जिंदगी बर्बाद

हाल ही में राजस्थान में लूट के मामले में सीआईएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया गया था. उसने खुलासा करते हुए बताया था कि वो ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा लगाने गया था जिससे उसके ऊपर 20 लाख रुपये का कर्जा हो गया था. इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. 

सीआईएसएफ के जवान क्यों रहे सुसाइड?

सीआईएसएफ के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर भिलाई स्थित रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि सीआईएसएफ में आत्महत्याएं एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हर एक मामले की गंभीरता से जांच की जाती है और अब तक किसी भी मामले में सहकर्मी, सीनियर या जूनियर को परेशान करते हुए नहीं पाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here