हिमाचल बॉर्डर खुलने का फैसला सुनते ही लोगों ने किया पहाड़ का रुख

हिमाचल की सीमाएं बुधवार को खुलते ही प्रदेश में बाहरी राज्यों से पहले ही दिन हजारों लोगों ने प्रवेश किया। हालांकि प्रवेश की अधिसूचना न मिलने से संशय की स्थिति भी बनी रही।

परवाणू बैरियर पर बॉर्डर खोलने के फैसले के आदेश दोपहर तक नहीं पहुंच सके। इस कारण लोगों को रोक दिया गया। कई लोग पुलिस कर्मचारियों से भी उलझते रहे, लेकिन जैसे ही प्रशासन को अधिसूचना मिली, तो नाके हटा दिए और वाहनों का प्रवेश शुरू हो गयाz

गौर हो कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सूबे के बॉर्डर बुधवार से हर किसी के लिए खोलने को मंजूरी दे दी थी। बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। इसके बाद कांगड़ा जिले से कंडवाल बैरियर, ऊना में मैहतपुर से, सोलन में परवाणू, सिरमौर में हरियाणा और उत्तराखंड की सीमा से लोगों ने प्रदेश में प्रवेश किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here