राहुल गांधी के हाथरस जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा- ये सब राजनीति है, इंसाफ के लिए नहीं

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस (Hathras Case) में कथित गैंगरेप के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों की आवाजाही पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को फिर कहा कि वह हाथरस जाएंगे और उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा. कांग्रेस नेता के दौरे पर ईरानी ने कहा कि ‘लोग कांग्रेस की रणनीति के बारे में जानते हैं, इसलिए उन्होंने 2019 के चुनावों में भाजपा के लिए ऐतिहासिक जीत दी. लोग समझते हैं कि उनकी हाथरस यात्रा उनकी राजनीति के लिए है, न कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा. इस संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस दुखी परिवार से मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here