होम्योपैथिक दवाओं के ट्रक से सवा क्विंटल भुक्की बरामद….

कॉपी लिंक..

जालंधर में क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया भुक्की तस्कर बलविंदर सिंह, जो दो साल से तस्करी में जुटा था।

  • जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने परागपुर के पास पकड़ा रोपड़ जिले के रेलू माजरा के रहने वाले बलविंदर सिंह को
  • पहले लुधियाना के डेहलों में नशा पहुंचाया, अब 100 किलो भुक्की किसी तस्कर को देनने के अलावा 10 किलो खुद बेचनी थी

जालंधर में मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक नशातस्कर को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परागपुर के पास नेशनल हाईवे पर होम्योपैथिक दवाओं से भरे ट्रक से 110 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की है। पता चला है कि ट्रक ड्राइवर राजस्थान से भुक्की लाकदकर लाया था। वह इसे आगे तस्कर को डिलीवरी देने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले करीब 2 साल से राजस्थान से लाकर पंजाब में नशा सप्लाई करता था।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने नेशनल हाईवे नंबर 1 पर परागपुर के नजदीक नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान होम्योपैथिक दवाओं से भरे ट्रक को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसकी बातों से शक हो गया। इसके चलते ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक के 6 बैग में भरी 110 किलो भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान रोपड़ जिले के रेलूमाजरा निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है।

कमिश्नर के मुताबिक पूछताछ में बलविंदर सिंह ने बताया कि यह भुक्की वह राजस्थान से लेकर आया था। इतना ही नहीं, राजस्थान के दिनेश नामक तस्कर के साथ जुड़कर वह पिछले दो साल से भुक्की की तस्करी कर रहा था। इससे पहले उसने दिनेश के बताए व्यक्ति के पास लुधियाना के डेहलों में भी नशे की खेप सप्लाई की है। इसमें से भी 100 किलो भुक्की किसी दूसरे तस्कर को देनी थी और बाकी 10 किलो खुद बेचनी थी।

राजस्थान के तस्कर दिनेश का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है, ताकि वह जिसे यहां भुक्की मुहैया कराता था, उन्हें भी पकड़ा जा सके। इसके अलावा पंजाब में भुक्की की तस्करी करवा रहे राजस्थान के तस्कर दिनेश के बारे में भी सुराग लगाया जा रहा है। पुलिस उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here