दिल्ली विधानसभा का एक दिन का बुलाया गया सत्र

दिल्ली सेवा विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली विधानसभा का एक दिन का सत्र बुलाया गया है। इसको लेकर विधानसभा की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। जिसमें 16 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है।

दिल्ली विधानसभा के सचिव की ओर से सत्र बुलाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। विधानसभा के चौथे सत्र का तीसरा भाग बुधवार यानी 16 अगस्त 2023 को सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। माना जा रहा है कि विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद से दिल्ली की सियासत फिर से गर्मा सकती है। क्योंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2023 यानी दिल्ली सेवा बिल के सदन से पास होने से दिल्ली के उपराज्यपाल एक बार फिर सुपर बॉस की भूमिका में होंगे।

नौकरशाहों की नियुक्ति व तबादले के लिए बेशक राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) का गठन किया जा रहा है और इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन लेकिन तीन सदस्यीय प्राधिकरण में पक्ष नौकरशाहों का ही मजबूत होगा। वहीं, प्राधिकरण के फैसलों पर उपराज्यपाल की राय आखिरी होगी। इससे दिल्ली सरकार और एलजी के बीच फिर से तकरार देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here