फ्रांस भारतीयों छात्रों को देगा पांच साल का वीजा, पीएम मोदी ने पहले ही कर दी थी घोषणा

फ्रांस ने भारतीय छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है। यूरोपीय देश ने मंगलवार को घोषणा की कि जिन भारतीय छात्रों ने फ्रांस में सिर्फ एक सेमेस्टर भी बिताया है, वे अब पांच साल के अल्पकालिक शेंगेन वीजा के लिए पात्र होंगे। फ्रांस ने कहा कि 2030 तक भारत से 30,000 छात्रों का स्वागत करने का उसका लक्ष्य अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मित्रता को बढ़ाना है।

पीएम मोदी ने फ्रांस दौरे पर की थी घोषणा
पीएम मोदी पिछले महीने फ्रांस दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी, कि जो छात्र मास्टर डिग्री हासिल कर रहे हैं उन्हें अब पांच साल के लंबे समय का पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा साथ ही कहा था कि पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तो यह तय हुआ था कि यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को पढ़ाई के बाद दो साल कार्य वीजा दिया जाए। अब, तय हुआ है कि जो छात्र फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे हैं उन्हें अध्ययन के बाद पांच साल के लंबे समय का कार्य वीजा दिया जाए।

एक सेमेस्टर बिताया है तो मिलेगा पांच साल के लिए वीजा
फ्रांसीसी दूतावास ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा कि जिन भारतीय छात्रों के पास मास्टर डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री है और उन्होंने फ्रांस में अध्ययन करते हुए कम से कम एक सेमेस्टर बिताया है, वे पांच साल के अल्पकालिक शेंगेन वीजा के लिए पात्र हैं। बयान में कहा गया है कि यह भारतीय पूर्व छात्रों के लिए एक विशेष प्रावधान है जो उन्हें फ्रांस और उनके फ्रांसीसी समकक्षों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने में सक्षम बनाता है।

टीमें दोगुनी मेहनत कर रही हैं
फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा कि छात्रों के लाभ के लिए पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए हमारी टीमें दोगुनी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस हमेशा एक समावेशी और विविधतापूर्ण देश रहा है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विश्व स्तरीय शिक्षा के अवसरों को भारतीय छात्रों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक है। आगे बोले कि भारतीय छात्रों के लिए मेरा संदेश है कि फ्रांस हमेशा आपका मित्र रहेगा, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि आपको हमारे देश में एक अद्भुत शैक्षणिक और जीवन का अनुभव हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here