ओपी राजभर ने मैनपुरी और खतौली के लिए घोषित किए प्रत्याशी

ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव में किस्मत आजमाएगी। ओपी राजभर ने मैनपुरी और खतौली के लिए प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया। रामपुर के लिए भी जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। इटावा में बुधवार को सुभासपा की जनसभा के दौरान ओपी राजभर ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए रमाकान्त कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया गया है। खतौली विधानसभा सीट पर रमेश प्रजापति को उतारा गया है।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें तलाक दिया जो उन्होंने कुबूल कर लिया है। शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव की लड़ाई सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई है। आजम खां की विधानसभा की सदस्यता पर नियम के तहत कार्रवाई होने की बात कही।

उन्होंने कहा कि सुभासपा आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन की मजबूती पर कार्य कर रही है। इसके लिए सुभासपा ने सावधान यात्रा भी निकाली थी। पार्टी की मांग है कि अमीरों की तरह गरीबों के बच्चों को भी अच्छे स्तर की शिक्षा मिले। देश में एक संविधान होते हुए एक समान शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए। राजनीति में हिस्सेदारी के लिए जातिगत जनगणना होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सुभासपा गरीब, शोषित और वंचित को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती रहेगी। देश में समान शिक्षा का अधिकार और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उनकी पार्टी लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here