कामिल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा सांसद का किया विरोध

शामली। जनपद के झिंझाना  थाना क्षेत्र के मंसूरा गांव में भाजपा सांसद के आने की सूचना पर किसानों में आक्रोश फैल गया । उन्होंने आगमन का विरोध करते हुए गांव में लगे बैनर फाड़ डाले और ईदगाह पर करीब 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।

भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी मंसूरा ग्राम प्रधान पति अफसर के छोटे भाई कामिल की करीब एक माह पहले हुई मौत के सिलसिले में आज रविवार को करीब 1 बजे शोक संवेदना व्यक्त करने आने वाले थे ।‌ उनके आने की सूचना जब किसानों को लगी तो अधिकांश रूप से सिख युवकों समेत अन्य काफी लोग काले झंडे लेकर मंसूरा ईदगाह तिराहे पर पहुंच गए और नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन करने लगे । ईदगाह परिसर में टेंट लगा दिया ।  सूचना पर मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामबीर सिंह भी भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आसपास की चौकियों का भी फोर्स मौके पर बुला लिया । और सूचना पर शामली के सीओ सदर प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए और कार्यक्रम आयोजक प्रधान पक्ष से बात की । कार्यक्रम संयोजक रजनीश विश्वकर्मा ने बताया कि सांसद प्रदीप चौधरी किसी कारणवश आज नहीं आ पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here