मॉनसून सत्र के तीसरे दिन संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, कांग्रेस के सांसद भी शामिल

संसद का मानसून सत्र बीते सोमवार से शुरू हो गया है. वहीं तीसरे दिन राज्यसभा और लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सत्र को शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं और विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश में लामबंद हो गया है. मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना, महंगाई और असंसदीय शब्दों की लिस्ट पर सरकार को घेरने की कोशिश की. सत्र शुरू होने से पूर्व सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के अलावा विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पूरे सत्र की रणनीति बनाने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर मुलाकात की थी.  वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि अलग-अलग विभागों द्वारा 32 विधेयकों को संसद के इस सत्र में पेश करने का संकेत दिया गया है, जिनमें से 14 विधेयक तैयार हैं. लेकिन हम बिना चर्चा के विधेयक को पारित नहीं करेंगे.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना सरकार पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना सरकार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र ने तेलंगाना में समग्र आपदा राहत के लिए पिछले 8 वर्षों में लगभग 3,000 करोड़ रुपये और 2018 से 1,500 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं। टीआरएस का यह बयान कि तेलंगाना को 2018 से एनडीआरएफ के तहत सहायता नहीं दी गई, ये भ्रामक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here