ईडी ने फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

ईडी ने बुधवार को बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) के खिलाफ 31.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. इस मामले में उन्हें बुधवार को तलब किया गया था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुईं. प्रेरणा इन दिनों किसी ऑफिशियल काम से बाहर गई हैं. उन्होंने अपने वकील विवेक वासवानी के माध्यम से समय मांगा था. प्रेरणा ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेरणा अरोड़ा की बॉलीवुड से लेकर साउथ तक काफी आलोचना भी होती है. उनके काम करने में ट्रांसपैरेंसी और बकाए को लेकर उन्हें कई बार अलोचनाओं का सामना करना पड़ता. पिछल साल वास भगनानी ने उनके खिलाफ केस दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रेरणा की वजह से उन्हें 31.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था क्योंकि उन्होंने ‘पैडमैन’ और ‘केदारनाथ’ के राइट्स से वापस ले लिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेरणा ने अन्य प्रोड्यूसर्स के साथ भी कॉन्ट्रैक्ट तोड़ थे जिसकी वजह दिसंबर 2018 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था और दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था. बता दें आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने वाशु भगनानी को 31.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में फिल्म प्रोडक्शन हाउस, क्रियाज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक प्रेरणा अरोड़ा को गिरफ्तार किया था.

मिस मैनेजमेंट क ेचलते विवेक ने फिल्म को छोड़ा

काम से लंबे ब्रेक के बाद, प्रेरणा अरोड़ा ने सितंबर 2020 में अपनी अगली परियोजनाओं की घोषणा की, जिसका शीर्षक था, ‘रोज़ी: द सैफर्न चैप्टर’ जिसमें विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी डेब्यू करने वाली ली थी. पहले 3 रुपये के बजट के साथ 18-20 दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन गलत मैनेजमेंट की वजह से विवेक इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.

प्रेरणा ने कई बड़ी फिल्मों को किया प्रोड्यूस

 प्रेरणा अरोड़ा ‘केदारनाथ’, ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘फन्ने खां’, ‘परी’ जैसी फिल्मों की निर्माता रही हैं और अभिनव बिंद्रा पर एक बायोपिक बनाने में भी शामिल थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here