विपक्षी नेताओं को राजनीति चमकाने का मिला मौका, पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ाने से मचे बवाल पर प्रदेश की योगी सरिकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। सभी ने कड़े शब्दों में सरकार की निंदा की है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार रात को ही लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं जबकि अखिलेश यादव कल जाएंगे। प्रियंका गांधी रविवार को ही लखनऊ पहुंची थीं। यहां से वह लखीमपुर खीरी के लए रवाना हो गईं। राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा भी प्रियंका के साथ लखीमपुर जा सकते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बयान दिया कि सत्ता के नशे में चूर ऐसी घमंडी सरकार आज तक नहीं देखी होगी। उन्होंने कहा कि सत्ता का ऐसा नशा न आपने कभी देखा होगा न सुना होगा। आंदोलनकारी किसानो को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदकर मार दिया। कितने किसानो की शहादत लेंगे मोदी जी? उन्होंने कहा कि हत्यारों को गिरफ़्तार करो सीबीआई से जांच कराओ परिवार को मुआवजा दो।

छत्तीसगढ़ के सीएम कल लखीमपुर पहुंचेंगे
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल लखीमपुर जाने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। मैं किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा।

जयंत चौधरी भी पहुंचेंगे
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी भी सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि किसान का खून बहाया गया है। कल घटनास्थल पर पहुंचूंगा।

लखीमपुर रवाना होंगे रंधावा
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाएंगे और वहां की स्थिति का मौके पर जायजा लेंगे। रंधावा ने कहा कि वह पीड़ितों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं और वहां की स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी लेना चाहते हैं। डिप्टी सीएम के साथ अधिकारियों की एक टीम भी होगी। रंधावा ने पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा करते हुए किसानों से हर कीमत पर शांति बनाए रखने की अपील की है।

सीएम योगी लखनऊ लौटे
वहीं, मामले की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से वापस लखनऊ लौट पड़े हैं। वह अपने गृह जिले के दौरे पर थे। बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि यहां तिकुनिया में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखा रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने कार चढ़ा दी। इसमें चार किसानों की मौत हो गई। आक्रोशित किसानों ने अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी पर हमला कर दिया। किसी तरह आशीष जान बचाकर भाग गया, जबकि उसके ड्राइवर को भीड़ ने पीटकर मार डाला। मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here