ग्राम बझेड़ी में ओवैसी ने किया सभा को संबोधित,कहा- मुस्लिमों को राजनैतिक ताकत हासिल करनी होगी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में के बझेड़ी में सरवट स्थित पैठ मैदान में आयोजित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  असदुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां  असदुद्दीन ओवैसी  ने कहा कि सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस ने मुस्लिमों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है। अब यदि मुस्लिमों को कुछ हासिल करना है तो ताकत और सियासत हासिल करनी होगी। कहा कि जिस समाज के पास उनका नेता नहीं होता उन्हें इंसाफ नहीं मिलता।


मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन में मंच से बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियां मुस्लिमों को अपने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती हुई आई हैं। सपा अगर मुस्लिमों की हितैषी थी, तो मुजफ्फरनगर दंगे के वक्त 70 से ज्यादा मुस्लिम विधायक होते हुए भी इंसाफ क्यों नहीं दिला पाए। 

बझेड़ी फाटके निकट सम्मेलन में  ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ हमेशा नाइंसाफी हुई है। कहा कि मजलिस यूपी में चुनाव लड़ेगी। मुस्लिमों को अगर कुछ हासिल करना है, तो सियासत ताकत हासिल करनी पड़ेगी। यह जिंदगी और मौत का चुनाव है। केंद्र सरकार पर सियासी हमला करते हुए कहा कि अगर एनआरपी लागू की तो वह मुजफ्फरनगर आकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here