फडणवीस के बयान पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- नाथूराम गोडसे और आप्टे की संतान कौन है?

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाल में हुए तनाव को लेकर राजनीति लगातार जारी है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बयान देते हुए “औरंगजेब की औलाद” कहकर कुछ लोगों पर निशाना साधा था। इसकी को लेकर अब असदुद्दीन ओवैसी की ओर से पलटवार किया गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार में कहा कि नाथूराम गोडसे और वामन शिवराम आप्टे की संतान कौन हैं। 

ओवैसी ने क्या कहा

ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘औरंगज़ेब के औलाद।’ क्या आप सब कुछ जानते हैं? मैं नहीं जानता था कि आप (फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि तो आपको पता होना चाहिए कि गोडसे और आप्टे की संतान कौन हैं, वे कौन हैं? ओवैसी की टिप्पणी महाराष्ट्र में कोल्हापुर हिंसा के मद्देनजर आई है, जहां कुछ युवाओं ने कथित तौर पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान के संदर्भ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। इसी के बाद कोल्हापुर में तनाव देखने को मिला था। 

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा

कोल्हापुर मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा था कि सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here