ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में भी चुनाव लडेंगे

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब से महाराष्ट्र में सभी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन का विकल्प भी खुला है। औरंगाबाद के दो दिवसीय दौरे पर ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार को भी घेरा। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार चीन और कश्मीर के मुद्दों से निपटने में अक्षम है।

ओवैसी ने कहा कि चीन हमारी जमीन पर है, लेकिन सरकार इससे इनकार करती है। अगर कोई आपकी जमीन पर कब्जा नहीं कर रहा है, तो बातचीत के ये दौर क्यों हैं। भाजपा को सांसदों की एक टीम को लद्दाख ले जाना चाहिए और दिखाना चाहिए तब जमीनी हकीकत का पता चलेगा। लेकिन भाजपा और आरएसएस इस मुद्दे पर चुप हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने जैसे कदमों ने यहां की जमीनी स्थिति में सुधार नहीं किया। आतंकी हमलों में जवान और नागरिक अब भी मारे जा रहे हैं। भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि वह कोई ज्योतिष नहीं हैं जो अभी से 2024 के लोकसभा चुनावों के बारे में कुछ कह सकें। 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इसका (गठबंधन) चेहरा कौन होगा। मैं उत्तर प्रदेश चुनावों के बारे में भी कुछ नहीं कह सकता। आदर्श आचार संहिता आने दें, फिर मैं बात करूंगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here