दिल्ली में कांग्रेस नेता की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे अज्ञात वाहन ने रौंदा

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मंगलवार सुबह सैर के लिए निकले कांग्रेसी नेता हरिकिशन जिंदल की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल हरिकिशन जिंदल को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है। 

कांग्रेसी नेता हरिकिशन जिंदल 2020 में वजीरपुर इलाके से कांग्रेस पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। वह अपने परिवार के साथ प्रशांत विहार स्थित बंदा बहादुर सोसाइटी में रहते थे। परिवार में एक बेटा और बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। वह रोज सुबह में सैर करने के लिए निकलते थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस को सोसाइटी के पास स्थित बालाजी मंदिर के पास सड़क हादसे की जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही प्रशांत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल हरिकिशन जिंदल को पास के अस्पताल में ले जाया जा चुका था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।विज्ञापनछानबीन के दौरान घटना की जानकारी देने वाले चश्मदीद ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास हरिकिशन जिंदल को घायल देखकर उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जांच में पता चला कि सैर करने के दौरान वह बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहां से बाहर निकलते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद उनका सिर फुटपाथ से टकरा गया। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में कर लिया। जिसकी छानबीन करने के बाद पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुई है। लेकिन घटना के बाद एक ब्रेजा कार को वहां से गुजरते हुए देखा जा रहा है। आशंका है कि उसी कार ने ही हरिकिशन जिंदल को टक्कर मारी है। पुलिस कार नंबर के जरिए उसके मालिक की पहचान करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here