पाक: 1000 फीट से अधिक ऊंचाई पर केबल कार में आई खराबी, आठ लोग फंसे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक केबल कार में अचानक खराबी आ गई। इसके चलते केबल कार में बैठे छह बच्चों समेत आठ लोग 1000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फंस गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक बच्चों का समूह स्कूल जा रहा था, तभी एक केबल टूट गई, जिससे वह जमीन से करीब 1200 फीट ऊपर लटक गई।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल जा रहे थे तब यह घटना हुई। हालांकि सेना के हेलीकॉप्टर कार तक पहुंच गए हैं लेकिन बचाव की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पाकिस्तान में बचाव सेवा 1122 के कर्मी केबल कार में फंसे बच्चों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि केबल कार ऐसी जगह फंस गई है, जहां हेलीकॉप्टर के बिना मदद करना लगभग असंभव हैष केबल पहाड़ों से घिरी एक गहरी खाई के बीच में लटकी हुई है। यहां दूरदराज के गांवों और कस्बों लोग लोग अक्सर केबल कारों का उपयोग करते हैं।

पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कम से कम 1200 फीट की ऊंचाई पर अटकी केबल कार में छह बच्चे और दो वयस्क सवार हैं, जिन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here