मुज़फ्फरनगर: झज्जर पुलिस ने दबोचे 4 पशु चोर:एक पर पशु चोरी के 18, दूसरे पर 4 केस

हरियाणा के झज्जर की पुलिस ने चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और चोरों के बीच सोनीपत के हरसाना में मुठभेड़ हो गई थी। इसमें दो पुलिस कर्मियों को भी चोटें आयी थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी आसिफ पर पशु चोरी के 18 और शाहदाब पर 4 मुकदमें पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उनको कोर्ट से रिमांड पर लिया है।

एसपी डा. अर्पित जैन ने बताया कि पशु चोरों का गिरोह झज्जर व अन्य जिलों में सक्रिय था। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्करों की गाड़ी झज्जर से गुजर रही है। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और इसके बाद सोनीपत के गांव हरसाना में पुलिस टीम और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। डीएसपी प्रदीप के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने 4 आरोपियों को काबू किया है।

गिरफ्तार पशु चोर मुजफ्फरनगर यूपी के

उन्होंने बताया कि इनकी पहचान गुफरान, आसिफ, मुर्सुलिन उर्फ भुरू व शाहदाब के तौर पर हुई है। ये चारों गांव बगरा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से कैंटर पीबी 3 ए जे 0562 से 3 भैंस, एक कटड़ा, एक कटिया, एक गाय व एक बछड़ा बरामद हुए हैं। एक आरोपी आसिफ के कब्जे से पुलिस कर्मचारियों पर जान से मारने की नीयत से फायर करने में इस्तेमाल किया गया देशी पिस्टल व एक खाली खोल सहित एक मैगजीन बरामद हुई।

ढ़ाई दर्जन वारदातों का खुलासा

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में झज्जर व अन्य जिलों से हुई पशु चोरी की करीब ढाई दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ। आसिफ पर पहले भी पशु चोरी के करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे आरोपी शाहदाब पर भी 4 केस पहले से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे पशुओं को चोरी करके यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर व अन्य स्थानों पर लगने वाली पशु मंडियों में ले जाकर बेचने का काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here