पीओके पर जयशंकर का बयान सुनकर टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान

पड़ोसी देश पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत को लौटाने की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। विश्व बंधु भारत पर गार्गी कॉलेज में एक संबोधन के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि एक संसद प्रस्ताव है, और देश का हर राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि POK जो भारत का हिस्सा है, भारत में वापस आ जाए। जयशंकर ने कहा कि लोगों ने बस यह मान लिया कि 370 (अनुच्छेद) को नहीं बदला जा सकता है और यह कुछ ऐसा है जिसे हमें स्वीकार करना होगा। अब एक बार जब हम इसे बदल देते हैं, तो पूरी जमीनी स्थिति बदल जाती है।

उन्होंने कहा कि पीओके के संबंध में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि संसद में एक प्रस्ताव है और देश की हर राजनीतिक पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पीओके जो भारत का हिस्सा है, वह भारत को वापस मिल जाए।” “लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं, 10 साल पहले या यहां तक ​​कि 5 साल पहले भी लोग हमसे यह नहीं पूछते थे। जब हमने 370 को खत्म कर दिया, तो अब लोग समझते हैं कि पीओके भी महत्वपूर्ण है।

ये टिप्पणियां रविवार को जयशंकर के उस बयान के बाद आई हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि पीओके कभी भी भारत से बाहर नहीं रहा है और लोगों को इसके बारे में भुला दिया गया है। ओडिशा के कटक में एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पीओके कभी भी इस देश से बाहर नहीं रहा है। यह इस देश का हिस्सा है. भारतीय संसद का प्रस्ताव है कि पीओके पूरी तरह से भारत का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here