भारत-पाकिस्तान सीमा पर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन,जवानों ने सीमा पर प्रवेश करने के प्रयास को किया नाकाम

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार रात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। इसके बाद शुक्रवार सुबह बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे बीएसएफ की 10 बटालियन की बीओपी सहारन के पास जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर भारतीय सीमा पर प्रवेश करने के प्रयास को नाकाम कर दिया। 

बीएसएफ ने रात के समय ही संबंधित क्षेत्र में नाकाबंदी करने के बाद शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस के साथ साझा सर्च अभियान चलाया। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों और आम लोगों के अलावा समाजसेवी और धार्मिक संगठनों से देश की सीमाओं की रक्षा करने में सीमा सुरक्षा बल को सहयोग देने की अपील की और सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें, जिससे कोई भी देश विरोधी तत्व अपने गलत इरादों को कामयाब न कर सकें। 

पंजाब में ड्रोन से हथियार भेज रहा पाकिस्तान
पाक में बैठे आतंकी आईएसआई की मदद से सरहद के जरिये पंजाब में विस्फोटक भेज रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के सामने यह बड़ी चुनौती है। ड्रोन के जरिये तरनतारन, अमृतसर व गुरदासपुर में पाक आतंकी विस्फोटक सामग्री भेज चुके हैं। टिफिन बम पंजाब में काफी मात्रा में पहुंच चुके हैं। हालांकि पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित दो मॉड्यूल का हाल ही में भंडाफोड़ किया। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here