मोटरसाइकिल धमाके की जांच करेगी राष्ट्रीय जांच एजेंसियां,एजेंसी की टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना सुबूतों को किया जब्त

मोटरसाइकिल में विस्फोट के अगले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) व राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज व अन्य सुबूतों को कब्जे में लिया। विस्फोट के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर सुरक्षा एजेंसी ने पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश भी की है। 

सीसीटीवी फुटेज, जांच के दौरान हाथ आए सुबूत व विस्फोट में मारे गए बलविंदर सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। पूरा इलाका सील है। बम विस्फोट के बाद से आला अधिकारियों का आना जारी है। गुरुवार रात को एसएसपी दीपक हिलोरी और अगले दिन डीआईजी जतिंदर सिंह औलख ने वारदात स्थल का दौरा किया है। 

दूसरी तरफ, जांच एजेंसी ने शुक्रवार सुबह फिरोजपुर के सीमांत गांव जल्लोके व चांदीवाला से तीन लोगों को उठाया है। इसमें बम विस्फोट के वक्त मौके पर मौजूद सुक्खा सिंह के दादा, एक युवक व उसका पिता शामिल है। जांच एजेंसी व पुलिस सुक्खा की भूमिका संदिग्ध मान रही है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। 

जांच एजेंसी ने लुधियाना के गांव रामपुर में भी छापा मारा है। यहां से संदिग्ध युवक गुरप्रीत सिंह को हिरासत में लिया है। सुरक्षाकर्मियों ने उसके घर की तलाशी ली। घर से आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जो खालिस्तानी से संबंधित बताई जा रही है। घर से एक प्रिंटिंग प्रेस की मशीन भी जब्त की गई है। 
दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल, 10 कारतूस व दो मैगजीन बरामद
जलालाबाद में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों को भारत-पाक हुसैनीवाला बार्डर से सटे गांवों व ममदोट के गांवों से मिलीं तमाम जानकारियां चौंकाने वाली हैं। युवा रुपयों के लालच में आकर हेरोइन की तस्करी के साथ पाक से मौत का सामान भी भारत में ला रहे हैं। इस विस्फोटक सामग्री से पंजाब में दहशत फैलाई जा रही है। 

सीमांत गांवों के युवाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अपने तस्करों के माध्यम संपर्क में ले लिया है। शुक्रवार को जल्लोके व चांदीवाला गांव से तीन लोगों को सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस ने जलालाबाद धमाके बाद ममदोट के गांव बैंके वाले झुग्गे से बुधवार शाम युवा दरवेश सिंह के पास से दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल, दस कारतूस व दो मैगजीन बरामद की है, जिसे आरोपी ने खेत में लगे ट्यूबवेल वाली जगह जमीन में दबाकर रखी थी। 

जलालाबाद में विस्फोट में मरे बलविंदर सिंह निवासी निहंगे वाला झुग्गे व वारदात के बाद भागे सुक्खा सिंह निवासी चांदी वाला फिरोजपुर के भी आईएसआई के संपर्क में होने की चर्चा है, क्योंकि सुक्खा बहुत गरीब परिवार से संबंधित है और थोड़े ही दिनों में बढ़िया मकान के साथ सभी जरूरतों का सामान घर पर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है।

शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे सुरक्षा एजेंसियां फिरोजपुर के सीमांत गांव जल्लोके व चांदीवाला से तीन लोगों को पूछताछ वास्ते उठाकर ले गई है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि सीमांत गांवों के ज्यादातर युवा तस्करी से जुड़े हैं, जिनका रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं है। इनके पास पाक मोबाइल सिम कार्ड भी मौजूद हैं। 

पाक मोबाइल कंपनी का सिग्नल सरहद पर बहुत अधिक है। इसीलिए ये लोग पाक सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाक तस्करों से बातचीत कर मादक पदार्थ के अलावा असलहा भी मंगवा लेते हैं। जो आगे गैंगस्टरों को बेचकर मोटी कमाई करते हैं। आशंका है कि बलविंदर और सुक्खा जलालाबाद की सब्जी मंडी में विस्फोट करने की तैयारी में था, क्योंकि ये मंडी रात के समय खचाखच भरी रहती है। ममदोट में दरवेश से विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और सक्रिय हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here