मोरना मार्ग के चौड़ीकरण से अतिकर्मण करने वालो में खलबली

मोरना। भोपा में नाला निर्माण को लेकर कार्य प्रगति पर है। अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों व दुकानदारों में नाला निर्माण को लेकर हडकम्प मचा हुआ है। नाला निर्माण से अतिक्रमण करने वाले बेहद परेशान दिखाई पडते हैं। कई बार कुछ लोगों द्वारा सडक से नाले की दूरी को कम करने की मांग भी की गई।

अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रवासी भोपा में फैले अतिक्रमण को हटाने की मांग पुरजोर तरीके से करते आ रहे हैं

सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गये नोटिस से पुनः अतिक्रमण करने वालों में हडकम्प मच गया है। वहीं क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की है।

मुजफ्फरनगर मोरना मार्ग के चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसे लेकर भोपा में नाले का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया था किन्तु किन्हीं कारणों से नाले का निर्माण रोक दिया गया था। जिस पर कुछ दुकानदारों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से मांग की थी कि नाला निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए तथा मानकों के अनुसार ही नाले का निर्माण कराया जाए।

इसी गहमागहमी के बीच सोमवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया जिसमें अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग मुजफ्फरनगर के कार्यालय से भेजे गये नोटिस में सूचित किया गया कि मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा मार्ग पर चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here