गुना में मुस्लिम टीचर द्वारा नाबालिक बालिका से छेड़छाड़

ग्वालियर में देर रात क्राइम ब्रांच के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा एक युवक और उसके भाइयों के साथ मारपीट करने और उन्हें अलग-अलग बिना अपराध के कई थानों में बंद करने के मामले में हाईकोर्ट ने चार थाना प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किए हैं। 1 महीने के भीतर उनसे जवाब तलब किया है।

बिरला नगर में रहने वाले यतेंद्र सिंह जाट ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर करके दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 156 के तहत कार्रवाई करने का निवेदन किया है। ऐसे मामले में यतेंद्र सिंह द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें चार पुलिसकर्मी वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर पदस्थ हैं। इनमें आलोक परिहार, संतोष भदौरिया, राजेंद्र बर्मन, सुदेश तिवारी, संजू कामले के अलावा एक एएसआई और आरक्षक शामिल हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में सभी संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है।

गुना में टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

गुना में एक टीचर पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। परिजनों ने सोमवार को कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सरकारी टीचर असलम खान के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया है। इधर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना के विरोध में हनुमान चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा।

घटना रविवार की है। आरोप है कि गुना में हरिपुर गांव की नाबालिग छात्रा को टीचर ने स्कूल बुलाया था। जहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई।

ग्वालियर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड

ग्वालियर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी पारस जैन के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। पारस जैन के अलावा बंटी कैटरर्स व अन्य के यहां भी इंदौर से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह 4 बजे से यह छापामार कार्रवाई जारी है। अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। देख रहे हैं कि कहां – कितना टैक्स चोरी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here