पटना: भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूल 10:45 बजे तक ही खुले रहेंगे, डीएम का आदेश

पटना जिले के सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10:45 बजे के बाद नहीं चलेंगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की अाशंका के मद्देनजर इस समय के बाद सभी शैणक्षिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश 27 अप्रैल से प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित जिले के सभी स्कूलों पर लागू होगा. बतादें कि पटना में लू का कहर जारी है.

लगातार तीन दिनों से शहर का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. सोमवार को भी शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह आठ बजे से ही गर्मी काफी बढ़ गयी और 11 बजे से लू चलना शुरू हो गया.

डीएम ने इसके मुताबिक ही सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने का आदेश दिया है. डीएम ने अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. मालूम हो कि पूर्व में 11:45 के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here