पटना: बिहार दिवस की गांधी मैदान में रंगारंग शुरुआत

बिहार दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान का नजारा देखते ही बन रहा है। रंग-बिरंगी रोशनी के बीच बने आकर्षक स्‍टाल और तमाम तरह की झांकियां लोगों को बिहार के गौरव का अहसास करा रही हैं। गांधी मैदान में आम लोगों के आने और आयोजनों का सिलसिला मंगलवार की सुबह से ही शुरू हो गया था।

शाम को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार गीत के साथ ही सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की प्रस्‍तुति हुई। 500 ड्रोन के सहारे आकाश में तरह-तरह की आकृतियां बनाकर बिहार के गौरव को बताया गया और जल-जीवन-हरियाली का संदेश दिया गया। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य के गौरवशाली अतीत का बखान किया। उन्‍होंने इंटर परीक्षा के टापरों को सम्‍मानित किया।

इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार अपने गौरव को हासिल कर रहा है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने अपनी बात रखी। उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी बिहार के विकास और गौरव के लिए किए जा रहे कार्यों का बखान किया। उद्घाटन सत्र के बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में जाने-माने गायक कैलाश खेर ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 

jagran

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बंगाल के विभाजन के बाद पृथक प्रशासनिक इकाई के तौर पर बिहार के गठन की कहानी बयान की। उन्‍होंने देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन और इसमें बिहार की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्‍होंने मुजफ्फरपुर में क्रांतिकारी घटना को अंजाम देने वाले खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी से लेकर दादा भाई नौरोजी तक का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि बिहार के लिए 22 मार्च की तारीख बेहद अहम है, लेकिन किसी सरकार ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। नीतीश कुमार ने मुख्‍यमंत्री बनने के बाद 22 मार्च के महत्‍व को समझा और आम लोगों के सामने बिहार की गौरवशाली परंपरा को स्‍थापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here