बिहार: आज होगी विधानसभा उपचुनाव में नई इंट्री

बोचहां विधानसभा की रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव के पूर्व बिहार की राजनीति में बीते 24 घंटे में काफी उथल-पुथल का दौर चला। कहीं मोहरों ने पाला बदला तो कहीं किसी दल ने अपने ही सहयोगी को अपने फैसले से चौंका भी दिया। अब इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस भी जोर आजमाइश की तैयारी में है। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस उम्मीदवार के नाम का एलान बुधवार को कर दिया जाएगा।

बोचहां विधानसभा सीट विकासशील इनसान पार्टी (वीआइपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद रिक्त हुई है। इस सीट से तीन प्रमुख दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने बेबी कुमारी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर राजद ने वीआइपी के प्रत्याशी अमर पासवान को अपने पाले में मिलाकर इस सीट का दावेदार बनाया तो बदले में विकासशील इंसान पार्टी ने राजद नेता रमई राम की बेटी डा. गीता को उम्मीदवरी सौंपी है। 

बोचहां की लड़ाई हो गई है दिलचस्‍प 

आकलन हो रहा है कि तीन-तीन दावेदारों के मैदान में होने से बोहचां सीट का चुनाव काफी दिलचस्प होगा। लेकिन इस लड़ाई में अब कांग्रेस भी शामिल हो रही है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी तीन-चार प्रत्याशियों के नाम पर विचार कर रही है। पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में है। उसकी हरी झंडी मिलते ही 23 मार्च को कांग्रेस अपने प्रत्याशी का एलान कर देगी। डा. झा ने दावा किया पार्टी इस सीट पर बड़े बहुमत से जीत दर्ज कराएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here