वर्ग विशेष के लोग कथित रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं,सजग रहने की जरुरत: उषा ठाकुर

मप्र की अध्यात्म एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि एक “विशेष वर्ग” के लोग इंदौर के पास एक शहर में कथित रूप से भूमि का अतिक्रमण कर रहे हैं। इस दौरान सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में चित्रित स्थिति जैसी स्थिति बन जाए। आप सजग प्रहरी बनकर यह चिंता भी करें कि कहीं आपके गली-मोहल्लों और क्षेत्रों में ऐसी कोई फाइल तैयार तो नहीं हो रही।

दरअसल, सोमवार को मंत्री उषा ठाकुर औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में स्थानीय उद्योगपतियों को संबोधित कर रहीं थी। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले भी आपको आगाह किया था कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र पर वर्ग विशेष द्वारा जिस प्रकार से बेतरतीब अतिक्रमण किया जा रहा है, वह आगे जाकर दु:खों का कारण बनेगा। उद्योगपतियों से कहा कि वे  प्रशासन को अतिक्रमण से अवगत कराएं ताकि वातावरण स्वच्छ और श्रेष्ठ बना रहे। इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ आतंकी हिंसा और अत्याचारों पर केंद्रित फिल्म द कश्मीर फाइल्स  का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप द कश्मीर फाइल्स देखते वक्त केवल आंसू मत बहाएं। आप सजग प्रहरी बनकर यह चिंता भी करें कि कहीं आपके गली-मोहल्लों और क्षेत्रों में ऐसी कोई फाइल तैयार तो नहीं हो रही। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here