टैक्स नहीं देने वाले बस ऑपरेटरों के परमिट होंगे रद्द- परिवहन मंत्री भुल्लर

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य के टैक्स डिफॉल्टर बस ऑपरेटरों को जल्द से जल्द टैक्स जमा करवाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने की सूरत में नई बस समय-सारिणी में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा और उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा।

पंजाब सिविल सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान भुल्लर ने उच्चाधिकारियों को हिदायत की कि विभाग की आमदनी बढ़ाने की ओर खास ध्यान दिया जाए ताकि पीआरटीसी, पंजाब रोडवेज और पनबस को फिर बुलंदियों तक पहुंचाया जा सके।

परिवहन मंत्री ने विभाग में बायोमेट्रिक हाजिरी को भी सुनिश्चित बनाने को कहा है। मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि विभाग द्वारा आम लोगों को दी जा रही सेवाओं को समयबद्ध ढंग से मुहैया करवाया जाए।

भुल्लर ने अधिकारियों को हिदायत की कि पंजाब के बेरोजार युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बस परमिट जारी किए जाएं और इस प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और यह कार्य संबंधित नीति के अंतर्गत पूरा किया जाए।

इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने परमिट रूटों में अवैध विस्तार करके बसें चलाने जैसे मामलों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी और प्राइवेट बसों का बस अड्डों के अंदर से होकर जाना सुनिश्चित बनाने की हिदायत देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने डिपुओं में खाली खड़ी बसों को चलाने के आदेश भी दिए, जिससे विभाग की आमदनी में वृद्धि की जा सके। इसी तरह मंत्री ने डिपुओं में चालकों और कंडक्टरों का स्टाफ तर्कसंगत बनाने को भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here