पंजाब: आज बैंको की रहेगी हड़ताल

निजीकरण के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को हड़ताल करके पूरी तरह से काम बंद रखा। एसबीआई ब्रांच को छोड़कर शहर की तकरीबन सभी सरकारी बैंकों ने हड़ताल का समर्थन किया। पहले दिन सरकारी बैंक बंद होने के कारण 325 करोड़ के करीब का कारोबार प्रभावित हुआ है और 24 हजार के करीब चेक क्लियर नहीं हो पाए। 31 मार्च नजदीक है और इस समय लोग बैंक में अलग-अलग टैक्स के कागजात जमा करवा रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस और एलआईसी के ऑफिस भी पूरी तरह से बंद रहे। मंगलवार को भी सरकारी बैंकों के आगे प्रदर्शन किए जाएंगे। यूनियन के सदस्यों ने कहा कि मंगलवार को सिटी में रैली निकाली जाएगी, जिसमें ट्रेड यूनियन से संबंधित सभी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। एक विशाल रैली निकाली जाएगी, जिसमें सरकार की कर्मचारियों के प्रति नीतियों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। सोमवार को हड़ताल के कारण 225 करोड़ के 24 हजार चेक और 100 करोड़ रुपए कैश का लेन देन सरकारी बैंकों में नहीं हो पाया है। इस दौरान पोस्ट ऑफिस, निगम चौक के बाहर, बिजली दफ्तरों के बाहर, एलआईसी दफ्तरों के बाहर धरने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here