दिल्ली में भी अब पेट्रोल 90 के पार, जानें अपने शहर में दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। आज डीजल की कीमत में 33 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 30 से 31 पैसे तक बढ़ी है। कीमत वृद्धि के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पहुंची है। 

सरकारी तेल कंपनियों की ओर लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। आज डीजल की कीमत में 33 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 30 से 31 पैसे तक बढ़ी है। कीमत वृद्धि के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पहुंची है। 

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली90.1980.60
मुंबई96.6287.67
चेन्नै92.2585.63
कोलकाता91.4184.19
भोपाल98.2088.84
रांची87.7885.22
बेंगलुरु93.2185.44
पटना92.5485.84
चंडीगढ़86.6980.30
लखनऊ88.5680.98

(स्रोत- IOC SMS)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here