पीएम मोदी ने गुजरात में रो-पैक्स फेरी की शुरूआत की, 12 घंटे का सफर महज 4 घंटे में होगा पूरा

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार (8 नवंबर, 2020) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा की शुरूआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सूरत और सौराष्ट्र के बीच रोपैक्स फेरी सेवाओं के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी शामिल रहे।
रो-पैक्स टर्मिनल 100 मीटर लंबा और 40 मीटर चौड़ा है और इसे लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया है, इसमें एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस बिल्डिंग, पार्किंग एरिया, सबस्टेशन और पानी टॉवर जैसी सुविधाएं हैं।

रो-पैक्स फेरी में है तीन डेक 
जानकारी के मुताबिक रो-पैक्स फेरी वेसल ‘वोएज सिम्फनी ‘12,000 से 15,000 जीटी के विस्थापन के साथ डीडब्ल्यूटी 2,500-2,700 मीट्रिक टन के साथ एक तीन डेक पोत है। इसकी मुख्य डेक पर 30 ट्रकों (50-50 प्रत्येक में से) की भार क्षमता है। ऊपरी डेक पर 100 यात्री कारें और यात्री डेक पर 500 यात्री और 34 क्रू और कर्मचारी हैं।

ये नई रो-पैक्स नौका सेवा दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगी। इससे दोनों स्थानों के बीच की दूरी को 370 किमी से घटकर मात्र 60 किमी हो जाएगी। इस दूरी के कम होने से समय की काफी बचत होगी। इस रास्ते से ट्रैवलिंग टाइम 10-12 घंटे से कम होकर 4 घंटे होगा। समय कम लगने से अनमान है कि प्रतिदिन लगभग 9000 लीटर ईंधन की बचत होगी। साथ ही वाहनों के रखरखाव की लागत में भारी कमी आएगी। 

3 राउंड में 5 लाख लोगों को यात्रा कराएगी फेरी 
कम मालवाहक यात्रा का समय 10 से 12 घंटे से लेकर लगभग चार घंटे तक होगा, जिससे ईंधन की भारी बचत होगी, जो प्रति दिन लगभग 9,000 लीटर होने का अनुमान है और वाहनों की रखरखाव लागत में भारी कमी करता है। बताया जा रहा है कि फेरी सेवा से एक दिन में 3 राउंड ट्रिप के दौरान लगभग 5 लाख यात्री, 80,000 पेसेंजर व्हीकल, 50,000 टू व्हीलर और 30,000 हजार ट्रक हजीर-घोघरा रूट पर यात्रा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here