बिहार चुनाव: एक्शन मोड़ में आया कांग्रेस नेतृत्व, दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी चरणों के मतदान हो चुके हैं और एग्जिटपोल भी सामने आने लगे हैं। मंगलवार 10 नवंबर को मतगणना होगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद कांग्रेस नेतृत्व काफी खुश नजर आ रहा है और पार्टी प्रदेश में एक्शन में आ गई हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे रविवार को पटना पहुंचेंगे। दोनों केंद्रीय नेतृत्व के साथ वार्ता के बाद राजनीतिक गतिविधियों के बाद के परिणामों पर फैसला करेंगे। बता दे बिहार चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है।

एग्जिट पोल में टाइम्स नाउ-सी वोटर ने एनडीए को 116 और महागठबंधन को 120 सीटें, टुडेज-चाणक्य ने एनडीए को 55 सीटें और महागठबंधन को 180 सीटें, रिपब्लिक-जन की बात ने एनडीए को 91 से लेकर 117, एबीपी-सीवोटर ने 104 से लेकर 128 और टीवी9 भारतवर्ष ने 110 से 120 सीटें दिखाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here