PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा- 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी

मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

अब झांसी में भी हो रही है स्ट्रॉबैरी की खेती- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में झांसी की गुरलीन चावला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में स्ट्रॉबैरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जताया कि झांसी में भी स्ट्रॉबैरी की खेती की जा सकती है. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबैरी महोत्सव शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

हैदराबाद में बची हुई सब्जियों से बनाई जा रही बिजली- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में हैदराबाद के बोयनपल्ली का जिक्र करते हुए बताया कि यहां कि एक स्थानीय सब्जी मंडी ने तय किया है कि बचने वाली सब्जियों को ऐसे फेंका नहीं जाएगा, इससे बिजली बनाई जाएगी.

पीएम मोदी ने किया ‘मोन शुगु’ पेपर का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, “पर्यावरण की रक्षा से कैसे आमदनी के रास्ते भी खुलते हैं, इसका एक उदाहरण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी देखने को मिला. इस पहाड़ी इलाके में सदियों से ‘मोन शुगु’ नाम का एक पेपर बनाया जाता है. इसके लिए पेड़ों को नहीं काटना पड़ता है.”

पीएम मोदी ने नारी शक्ति को किया सलाम

भारत की नारी शक्ति को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हर क्षेत्र में देश की महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से सेन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की कमान भारतीय महिला पायलटों द्वारा संभाले जाने और 26 जनवरी की परेड में भारतीय वायुसेना की दो महिला अधिकारियों द्वारा इतिहास रचने का भी जिक्र किया.

युवा लेखकों के प्रोत्साहन के लिए सरकार शुरू करेगी पहल- पीएम मोदी

भारत के महान क्रांतिकारियों पर लिखने के लिए युवाओं से अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि युवा लेखकों के लिए India Seventy Five के तहत एक पहल शुरू की जा रही है. इससे सभी राज्यों और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्साहन मिलेगा. देश में बड़ी संख्या में ऐसे विषयों पर लिखने वाले लेखक तैयार होंगे, जिनका भारतीय विरासत और संस्कृति पर गहन अध्ययन होगा.

दुनियाभर में मिसाल बन रहा है भारत का वैक्सीनेशन अभियान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है. जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही, अब, हमारा वैक्सीनेशन अभियान भी, दुनिया में एक मिसाल बन रहा है.

राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को किया सम्मानित- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति जी द्वारा संसद के संयुक्त सत्र को संबोधन के बाद ‘बजट सत्र’ भी शुरू हो गया है. इन सभी के बीच एक और कार्य हुआ, जिसका हम सभी को बहुत इंतजार रहता है – ये है पद्म पुरस्कारों की घोषणा.” राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. इस साल भी, पुरस्कार पाने वालों में, वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने, अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है, अपने कामों से किसी का जीवन बदला है, देश को आगे बढ़ाया है.”

26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “23 जनवरी को हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाया और 26 जनवरी को ‘गणतंत्र दिवस’ की शानदार परेड भी देखी. इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है.”“इन सबके बीच, दिल्ली में, 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here