वाराणसी में पीएम मोदी बोले- दुनिया को टीबी से लड़ाई के लिए भारत ने दिया नया मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में देश के पहले और दुनिया के तीसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखी और 1780 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही कहा कि भारत ने नई सोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया है। भारत के प्रयास से ही विश्व को टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नया मॉडल मिला है।

डब्ल्यूएचओ के अलावा इस तरह का माॅडल बनाने वाला भारत दुनिया का इकतौला देश है। ऐसे प्रयासों की बदौलत ही देश में टीबी मरीज कम हो रहे हैं। हम विश्वास से कह सकते हैं कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा। टीबी हारेगा और दुनिया जीतेगी। हां, हम कर सकते हैं। हम ही करेंगे।

टीबी मुक्त पंचायत अभियान का शुभारंभ

एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए प्रधानमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टीबी मुक्त पंचायत अभियान का शुभारंभ किया, फिर संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विकास परियोजनाओं की सौगात दी। तीन दिवसीय वन वर्ल्ड समिट में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प देशवासियों के भरोसे लिया है। दुनिया के देश चाहें तो टीबी को समाप्त करने के लिए एक बेहतर मैकेनिज्म बना सकते हैं। टीबी की 80 फीसदी दवाएं भारत में बनती हैं।

काशी में खुला राष्ट्रीय रोग नियत्रण केंद्र

वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करते पीएम मोदी

भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के विजन को आगे बढ़ाने की पहल की है। अब एक और संकल्प को साकार करने की ओर से अग्रसर हैं। भारत ने जिस नई सोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया है, वह अभूतपूर्व है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर तैयार नए मॉडल को पूरे विश्व को जानना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबम में झलकता है।

यह प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को इंटिग्रेटेड विजन और समाधान दे रहा है, इसलिए अध्यक्ष के तौर पर भारत ने जी-20 समिट के लिए वन वर्ल्ड, वन फैमिली और वन फ्यूचर की थीम रखी है। यह थीम एक परिवार के रूप में विश्व के साझा भविष्य का संकल्प है। हमने टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए देश के लोगों से निक्षय मित्र बनाने का आह्वान किया था। इसके बाद करीब दस लाख टीबी मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने गोद लिया है। हमारे देश में 10-12 साल के बच्चे भी निक्षय मित्र बनकर टीबी के खिलाफ लड़ाई के अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के शिवपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की क्षेत्रीय शाखा और पिंडरा में उच्च रोकथाम प्रयोगशाला (बीएसएल) केवल टीबी ही नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों के नियंत्रण में लाभकारी होगी। यह केंद्र रोगों की निगरानी के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। वहीं, महानगरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी इकाई भी काशी में बनेगी।

देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की पीएम ने रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब पांच घंटे के काशी में रहे। संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही नए सर्किट हाउस भवन में काशी में भविष्य के विकास की रुपरेखा भी देखी। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वनाथ धाम के पुर्ननिर्माण से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। रोपवे परियोजना की चर्चा हो रही है। जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में सुरक्षा और सुविधाओं के जरिये समृद्धि दिख रही है।

…लेकिन मोदी तो खुद को सेवक ही मानता है

वाराणसी में पीएम मोदी

चिरपरिचित अंदाज में पीएम ने खुद को काशी की जनता से जोड़ा और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ संबोधन का सिलसिला शुरू किया। कई बार मेरी काशी व मेरे काशी के लोग का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री बोलें या सरकार कहें, लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है। इसी सेवा भाव से मैं, काशी, यूपी और देश की सेवा कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here