कौशांबी: अतीक के शूटर अब्दुल कवि व कुनबे को असलहा उपलब्ध कराने वाले मददगार गिरफ्तार

माफिया अतीक के शूटर व 50 हजार के इनामिया अब्दुल कवि व उसके परिवार को जायज व नाजायज असलहे उपलब्ध कराने के साथ ही संरक्षण देने वाले पांच मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए मददगारों के पास से भारी तादात में लाइसेंसी व नाजायज असलहा बरामद किया है। एएसपी के नेतृत्व में 11 थानों की फोर्स ने शुक्रवार शाम शूटर कवि के गांव भखंदा सर्च ऑपरेशन चलाकर यह बरामदगी की है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजूपाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक का शूटर अब्दुल कवि सरायअकिल कोतवाली के भखंदा गांव का रहने वाला है। सीबीआई से भगोड़ा घोषित हुए अब्दुल कवि के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल व दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद अब्दुल कवि व वारदात में शामिल रहे अन्य शूटरों को भखंदा में छिपने की सूचना मिली थी। पुलिस ने अब्दुल कवि के घर छापेमारी की लेकिन कोई शूटर पकड़ा नहीं गया।

Kaushambi :  सरायअकिल के भखंदा में छापेमारी के दौरान बरामद असलहे।

कवि और उसके परिवार के 11 सदस्यों पर दर्ज है मुकदमा

अब्दुल कवि के घर से भारी तादात में कई नाजायज असलहे, बम आदि बरामद हुए। इस मामले में अब्दुल कवि सहित उसके परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दौरान विवेचना पता चला कि अब्दुल कवि का भाई अब्दुल कादिर लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी असलहों के साथ इलाके में भय व्याप्त करता था। अब्दुल कादिर की लाइसेंसी असलहों के साथ फोटो भी वायरल हुई थी। पता चला कि कादिर अपने भाई व शूटरो को शरण देता था। इस पर शुक्रवार को एएसपी समर बहादुर, सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ चायल श्यामकांत, सीओ सिराथू डॉ. केजी सिंह सहित 11 थानों की फोर्स ने भखंदा में सर्च ऑपरेशन चलाया।

Kaushambi :  भखंदा गांव में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी।

इस दौरान अब्दुल कवि व उसके भाई कादिर को शरण देने वाले पांच लोग गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तीन सिंगल बैरल बंदूर और तीन दोनाली बंदूक बरामद हुई। दो रायफल और दो तमंचा भी बरामद हुआ है। इसके अलावा 93 कारतूस बरामद हुए हैं। इन असलहों के साथ विभिन्न मुद्राओं में अब्दुल कादिर की पिछले दिनों सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल हुई थी।

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी

निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद निवासी भखंदा, अजमल पुत्र जुल्फकार निवासी कटैया, शाहिद उर्फ राजू पुत्र अब्दुल रशीद निवासी भखंदा, बिलाल पुत्र लियाकत अली निवासी बेरुई, मो. असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी भखंदा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here