पीएम मोदी की फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों से फोन पर बातचीत, अफगानिस्‍तान पर हुई चर्चा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) से टेलीफोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के हालात, आतंकवाद और मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर बातचीत की. पीएम मोदी ने मेक्रों से भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ्रांस के आपसी सहयोग को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया कि भारत, फ्रांस के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अपनी सामरिक भागीदारी को बहुत महत्व देता है.

मोदी और मैक्रों ने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इस संदर्भ में, उन्होंने आतंकवाद, नशीले पदार्थों, अवैध हथियारों और मानव तस्करी के संभावित प्रसार के साथ-साथ मानवाधिकारों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने की जरूरत के बारे में अपनी चिंताएं साझा कीं.

साझेदारी मजबूत करने पर दोनों देश राजी

इसी के साथ दोनों शीर्ष नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग और इस क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका की समीक्षा की. इसके साथ ही दोनों नेता भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की भावना से मजबूत और नियमित परामर्श जारी रखने पर राजी हुए. जिस पर दोनों ही देश खुशी से सहमत हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here