पीएम बोले- जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, उन पर कार्रवाई होगी, ये मोदी की गारंटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को तबाह कर दिया है. अशोक गहलोत पांच साल सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे. कांग्रेस के अन्य नेता उनकी कुर्सी गिराने में जुटे रहे. वे आपस में ही लड़ते रह गए और राजस्थान को बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी के राज्य के दौरे से पहले सीएम अशोक गहलोत ने उनसे कुछ अनुरोध किया था. पीएम ने चित्तौड़गढ़ की अपनी रैली में उसका जवाब दिया. पीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बीजेपी सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनहित योजनाओं को नहीं रोकेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही गहलोत जी की सरकार ने योजनाएं लागू की होंगी, लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी जनहित योजनाएं नहीं रोकी जाएंगी. ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी. पीएम ने कहा कि जिन-जिन ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लूटे हैं, उनके खिलाफ तो कार्रवाई जरूर होगी. पीएम ने कहा कि यह भी मोदी की गारंटी है. ये लोग मोदी को चाहे कितना गाली देते रहें या चाहे कितना भी उनके कब्र खोदने के सपने देखते रहें, करप्शन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

पीएम के राजस्थान जाने से पहले गहलोत ने कसा था तंज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल झुंझुनू में था. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे बड़े-बड़े वादे करते हैं, ये भी वादा करें कि पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देंगे.. और जो योजनाएं चल रही हैं उसे बंद नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जनहित योजनाएं बंद तो नहीं की जाएंगी, लेकिन जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनपर कार्रवाई की जाएगी.

पीएम ने उदयपुर मर्डर का भी किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना के बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. गला काटने का वीडियो गर्व से वायरल किया गया. कपड़ा सिलाने के बहाने बिना डर टेलर का गला काट दिया. पीएम ने कहा कि राजस्थान में बहुत बड़ा पाप हुआ है. उन्होंने महिला आरक्षण पर कांग्रेस को निशाने पर लिया, जिसने संसद में बिल का समर्थन किया था. पीएम ने कहा कि समर्थन करना तो कांग्रेस की मजबूरी थी, नहीं तो उसकी मंशा हर कोई समझता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here