जेल में बंद केजरीवाल की निगरानी कर रहा पीएमओ: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली का तिहाड़ जेल सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक यातना गृह बन गया है. उन्होंने आगे कहा जैसा केजरीवाल के साथ किया जा रहा है वैसा हिटलर के काल में किया जाता था. संजय ने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे प्रधानमंत्री कार्यालय और LG निगरानी में रख जा रहा है. PMO और LG CCTV का लिंक मंगवाकर केजरीवाल को देख रहे हैं.

CCTV के लिंक की बात कहते हुए संजय सिंह ने सवाल किया, “आप प्रधानमंत्री जी क्या देखना चाहते हैं? क्या अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन मिली या नहीं? वो कितना बीमार हुए उनकी किडनी, लीवर और स्वास्थ्य खराब हुआ या नहीं ? आप ये देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल का कितना मनोबल गिरा?” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने LG को भी इसी काम में लगा दिया है कि अरविंद केजरीवाल को कितनी यातनाएं दी जा रही है.

केजरीवाल के माता-पिता यातना देखकर दुखी

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का अत्याचार को पूरा देश देख रहा है. आप ये भी देख रहे होंगे की अरविंद केजरीवाल जी जेल में झाड़ू लगाते हैं वो अंदर जितना झाड़ू लगाएंगे बाहर उतना ही भाजपा साफ होगी. सीएम को दी जा रही यातनाओं के देखकर उनके माता पिता बेहद दुखी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले चरण के चुनाव बाद भाजपा बौखला गई है.

केजरीवाल के खिलाफ रची जा रही गहरी साजिश

संजय सिंह ने दावा किया, “24 घंटे मॉनिटरिंग करने का मकसद ये देखना है कि वो कितना परेशान हैं. कितना टूटा? कब सो रहा है? इतना परेशान किया जाए कि जान से खिलवाड़ हो जाए.” उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ सरकार गहरी साजिश रच रही है.

जेल में बढ़ रहा शुगर लेवल

जेल के अंदर अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ रहा है. जेल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को कम डोज वाला इंसुलिन दिया गया है. अधिकारी ने जानकारी दी कि शाम करीब साथ बजे उनका शुगर लेवल 217 पाई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here